गर्म दूध पीने के फायदे रात में इलायची दाल के ज़बर्दस्त फायदे

 गर्म दूध पीने के फायदे रात में इलायची दाल के ज़बर्दस्त फायदे

Garm-dudh-peene-ke-fayde

गर्म दूध पीने के फायदे रात में दोस्तो आज हम आपको बताएंगे दूध में इलायची मिलाकर पीने के फायदों के बारे में। दूध के पोषक तत्वों से भरपूर होता है ये तो आप जानते ही हैं लेकिन दूध मलाई मिलाकर आप दूध की शक्ति को और बढ़ा सकते हैं। कैल्शियम की पूर्ति हमारे दांतों और हड्ड‍ियों को कैल्शियम की जरूरत होती है.


दूध में इलायची मिलाकर पीने के फायदे कमाल के हैं


अक्सर दूध में कई चीजों को मिलाकर पिया जाता है दूध में पानी मिलाकर पीने के फायदे, जिससे कई बीमारियों से बचा जा सके। उन्हीं में से एक है इलायची। दूध और इलायची का सेवन करने से आप कई बीमारियों से छुटकारा पा सकते हैं और हमेशा हेल्दी रह सकते हैं। 



इलायची वाला दूध क्यों है फायदेमंद


दूध इलायची का सेवन करने से हमारे स्वास्थ्य को कई फायदे पहुंचते हैं साथ ही साथ शरीर कई गंभीर बीमारियों की चपेट में आने से भी बचा रहता है। हमारी लाइफस्टाइल ऐसी हो गई है कि हम खुद के स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पाते हैं। सिर्फ भोजन करना ही पर्याप्त नहीं होता। 



दूध रात में क्यों पीना चाहिए?


आपको कुछ ऐसा चाहिए होता है जो आपके शरीर को बीमारियों को दूर रखने और उनसे लड़ने की शक्ति दे। इसके लिए कुछ चीजों में बदलाव करना होगा। आप रोजाना रात को दूध पीएं। लेकिन उसमें दो इलायची को पीसकर डाल दें। 


कुछ देर इस्तेमाल करने पर आपको कमाल के फायदे नजर आने लगेंगे। इससे न सिर्फ आपका पाचन बेहतर होगा बल्कि कई परेशानियों से भी निजात मिलेगी। साथ ही आपको बताते हैं दूध में इलायची मिलाकर पीने के फायदों के बारे में। 



इलायची वाले दूध के फायदे (No.1)


इलायची वाला दूध पीने से नपुंसकता की समस्या से निजात। दरअसल इलायची ऐसे कोने का काम करती है जिससे कामोत्तेजना में बढ़ोतरी होती है। इलायची शरीर को ताकत देने के साथ साथ पुरुषों की नपुंसकता की समस्या से भी निजात दिलाती है। इसका सेवन करने के लिए दूध में इलायची डालकर उबालें। ठीक से चल जाने के बाद उसमें थोड़ा शहद मिला और रोज रात सोते समय इसका सेवन करें। 



इलायची वाले दूध के फायदे (No.2)


दोस्तो दूसरा फायदा है कि मुंह की बदबू को भी दूर करता है इलायची यौन क्षमता ही नहीं बल्कि काफी सारे फायदे भी देता है। सभी जानते हैं कि इलायची मुंह की बदबू दूर रखता है। अगर आपके मुंह से दुर्गंध आती है तो ऐसे में आप भोजन करने के बाद इलायची खाना शुरू कर दें। या फिर उठते ही केसर इलायची की चाय यानी इलायची को पानी में उबालकर एक कप पीएं। इससे आपको फायदा मिलेगा।



इलायची वाले दूध के फायदे (No.3)


क्या दूध पीने से गैस बनती है? नही इलायची वाला दूध पाचन को अच्छा रखता है। अक्सर पाचन की वजह से ही हम अस्वस्थ महसूस करते हैं। अगर पाचन तंत्र को ठीक न रखा जाए तो हम कई बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं। इलायची वाला दूध पीने से आप अपने पाचन को हेल्दी रख सकते हैं। पाचन क्रिया को मजबूत बनाने के लिए इलायची और दूध दोनों में फाइबर नामक पोषक तत्व पाए जाते हैं। 



इलायची वाले दूध के फायदे (No.4)


फाइबर हमारे पाचन के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। इलाइची वाला दूध ब्लड प्रेशर को बैलेंस रखने में कारगर। आपको यकीन नहीं होगा लेकिन इलायची वाला दूध ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में आपकी मदद करता है। 



इलायची वाले दूध के फायदे (No.5)


इलायची में ऐसे गुण होते हैं जो ब्लड प्रेशर को मैनेज करने में कारगर होते हैं। ब्लड प्रेशर को मेनटेन बनाए रखना बहुत जरूरी होता है। ब्लड प्रेशर को अनकंट्रोल छोड़ने पर यह कई बीमारियों का कारण बन सकता है। ऐसे में अगर ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखना चाहते हैं तो दूध और इलायची का रोजाना सेवन करें।



इलायची वाले दूध के फायदे (No.6)

 

इलायची वाले दूध का अगला फायदा है यह हड्डियों को रखता है मजबूत हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए दूध काफी अहम माना जाता है। दूध में कैल्शियम की मात्रा पाई जाती है और इलाइची में मौजूद कैल्शियम की मात्रा इसके फायदों को दोगुना कर देती है। इसलिए रोजाना इलायची वाला दूध पीने से हड्डियों को मजबूती मिलती है। इसके लिए रात को रोजाना अपने दूध के ग्लास में दो इलायची पीसकर जरूर डालें। 


इलायची वाले दूध के फायदे (No.7)


इलायची वाला दूध पीने से कैंसर की बीमारी से भी निजात मिलता है। आप जानते हैं कैंसर को खान पान से ठीक तो नहीं किया जा सकता लेकिन इसे काफी हद तक बचाव किया जा सकता है। इलायची वाला दूध पीने से आप कैंसर के खतरे को दूर करते हैं। ऐसी कई चीजें हैं जो कैंसर से बचाव करने में मदद करती हैं। लेकिन इलायची वाला दूध पीने से आपको कमाल का फायदा जरूर होगा। 


Post a Comment

0 Comments