फिटकरी के फायदे आंखों और खांसी को मिलते है Fitkari ke Fayde

 फिटकरी के फायदे आंखों और खांसी को मिलते है Fitkari ke Fayde

Fitkari-ke-Fayde


फिटकरी के फायदे भारतीय चिकित्सा परंपरा में जड़ी बूटियां फल फूल बीज छाल धातु भस्म प्राकृतिक खनिज लवणों से उपचार होता है। इस क्रम में प्राकृतिक संपदा एवं वस्तुओं के प्रयोग के विषय में जिनकी जानकारी आयुर्वेद जानता है उतना शायद ही कोई अन्य चिकित्सा शास्त्र जानता होगा। Fitkari ke fayde For Skin


फिटकरी किया है?


आज हम जानेंगे ऐसे ही एक अद्भुत खनिज लवण फिटकरी के फायदे, खांसी में फिटकरी के फायदे के बारे में। लाल और सफेद दो प्रकार की होती है। अधिकतर सफेद फिटकरी का प्रयोग ही किया जाता है। ये संकोच अर्थात सिकुड़न पैदा करने वाली होती है फिटकरी में और भी बहुत गुण होते हैं फिटकरी एक प्रकार का जो प्राकृतिक रूप में पत्थर की शक्ल में मिलता है।



फिटकरी कहा पाई जाती है?


इस पत्थर को कहते हैं इससे शुद्ध फिटकरी तैयार की जाती है। ठीक सेंधा नमक की तरह ये भी चट्टानों से मिलती है। ये एक रंगीन क्रिस्टलीय पदार्थ है। इसका रासायनिक नाम है पोटेशियम एल्यूमीनियम सल्फेट (Potassium Aluminium Sulphate).



फिटकरी खाने के फायदे और नुकसान



हमने आपको पहले बताया फिटकरी के बारे में तो आइए हम आपको बताते हैं अचूक फायदे। 



चेहरे के लिए फायदेमंद फिटकरी


फिटकरी एंटी एजिंग का काम करती है। फिटकरी को पानी में भिगोकर इसे चेहरे पर धीरे धीरे चलना चाहिए। इससे झुर्रियां और कील मुंहासे दूर होते हैं। बस एक बात का ध्यान रखना जरूरी है कि इसका इस्तमाल आंखों के पास बिल्कुल ना करें। फिटकरी से आंखों को नुकसान हो सकता है। इसके अलावा फिटकरी का इस्तेमाल चेहरे पर भी ज्यादा ना करें ज्यादा प्रयोग में लाने से चेहरा काला पड़ सकता है। 



चोट लगने पर फिटकरी का इस्तमाल


किसी भी तरह की चोट हो तो उस जगह को साफ करके वहां गीली फिटकरी लगानी चाहिए। इससे खून बहना रुक जाता है। फिटकरी एंटीसेप्टिक का काम करती है। अक्सर सुबह उठने के बाद लोग चेहरे पर फिटकरी लगाते हैं तो दांतों और मसूड़ों के लिए गुणकारी है। 



फिटकरी एंटी बैक्टीरियल गुणों से भरपूर 


फिटकरी दांतों और मसूड़ों की समस्याओं को ठीक करती है। अगर मुंह से बदबू आ रही हो तो इसे पानी में मिलाकर उस पानी को माउथवॉश की तरह यूज कर आपको फायदा मिलेगा। 



डैंड्रफ के लिए लाभकारी है


अक्सर लोगों के घरों में डैंड्रफ हो जाता है और पूरी कोशिशों के बाद भी खत्म नहीं होता। ऐसी स्थिति में फिटकरी बहुत गुणकारी होती है। अगर आपके सिर में जुएं पड़ गई। बहुत अधिक डेंड्रफ हो तो पानी से बाल धोना चाहिए। फिटकरी के पानी से बाल धोने से जुएं डैंड्रफ खत्म हो जाता है।



 इन्फेक्शन के लिए भी लाभकारी होती है


अगर आपको बार बार यूरीन इन्फेक्शन हो जाता है तो फिटकरी के पानी से प्राइवेट पार्ट की सफाई करें। इससे बैक्टीरिया नहीं पनपते हैं। साथ ही मुंह की बदबू दांतों में कीड़े पड़ने पर फिटकरी का इस्तेमाल कर फिटकरी को गर्म पानी में घोलकर प्रति दिन सुबह शाम कुछ दिनों तक लगातार कुल्ला कर कुल्ला करने से दांतों के कीड़े खत्म हो जाते हैं और मुंह की बदबू दूर हो जाती है। 



टॉन्सिल (Tonsillitis) की समस्या को भी दूर करती है


 टॉन्सिल (Tonsils) की समस्या होने पर एक गिलास गर्म पानी में चुटकी भर फिटकरी चुटकी भर हल्दी चूर्ण और एक चम्मच नमक डालकर गरारे करें। इससे टॉन्सिल की समस्या में जल्दी आराम मिलता है। 



NOTE: साथ ही हमने आपको बताया फिटकरी के अनमोल फायदे की जानकारी आपके लिए बहुत फायदेमंद होगी। ऐसी जानकारियों के लिए आज हमारे आर्टिकल लाइक करें। ज्यादा से ज्यादा शेयर कर बाय के बी हैप्पी धन्यवाद।

Post a Comment

0 Comments