अकेले रहने के फायदे किया है? जाने इसके अनगिनत परिणाम

 अकेले रहने के फायदे किया है?

Akele-Rahne-Ke-Fayde-Kiya-Hai

 हर किसी की लाइफ में एक ऐसा बंधन जरूर होता है जो उसके पैदा होने से लेकर मरते दम तक साथ होता है और वो होता है वो खुद अपने खालीपन को पावरफुल अकेले बनने या एकांत में कैसे बदलें में बता दूंगा। अकेले रहने वाले लोगों की 8 क्वालिटी मैं आपको बताऊंगा जो इंसान को तभी हासिल होती है जब वो अकेले में समय बिताते है। 


सबसे बड़ी खासियत है यूनिक पर्सनेलिटी


  • अकेले रहने वाले लोग यूनीक होते हैं। सबसे अलग होते हैं ये खासियत आपने कितनी बार सुना होगा कि सब लोगों में कुछ न कुछ खास होता है लेकिन उस खासियत का पता तब पड़ता है जब कोई बंदा अपने साथ में खुद के साथ टाइम बिताएं। जो बंदा ज्यादा दुनियादारी से मतलब रखता है तो उसका खुद का डिस्टेंस उसको रियलाइज नहीं होता। 


  • वो दूसरे लोगों के कैरेक्टर से इतना फोकस्ड रहता है कि उसकी जो खुद की रियल क्वालिटी उसकी जो यूनीकनेस गुम हो जाती है जबकि जो अकेला रहना पसंद करता है उसकी अपनी एक शख्सियत होती है। खुद के अपने रूल्स हैं वो बिना किसी से प्रभावित हुए अपनी ज़िन्दगी अलग ढंग से जीता।



 दूसरी क्वालिटी है पॉजिटिव एटीट्यूड


  • जब आप लोगों के बीच में रहते हो तो वहां क्या होता है कि अंदर ही अंदर बहुत ज्यादा कंपेरिजन होता एक दूसरे से एक दूसरे की चुगली भी होती है दूसरों में एक भी आपको खूबी दिख जाती है तो आपके अंदर एक नेगेटिविटी महसूस होती है। 


  • जवाब अकेले रहते हो तो आप इस कंपेरिजन से दूर रहते आप जज कर रहे होते तो क्या उसमें ऐसी कमियां तो मुझमें ऐसी कमियां तो नही। अगर अआप खुद के साथ वक़्त बिताते हो तो अपने आपको पहचानने का मौका मिलता है। आपके पास पूरा वक़्त होता है। तो जब आप खुद को पहचानने लगते हो आपको खुद के अंदर से एक पॉजिटिव एनर्जी महसूस होने लगी।



 तीसरी क्वालिटी सेल्फ रिस्पेक्ट 


  • अकेले रहने वाले इंसान अकेले रहने की वजह से किसी से झगड़ा नहीं करते। और किसी से झगड़ा नहीं करेगे तो लोगों की इज्जत करेंगे। अगर आप बहुत सारे लोगों से उलझे रहते हो तो आपकी इज्जत वहां कम होने लगती है। लोग आपको हल्के में लेने लगते हैं।



 चौथी क्वालिटी है क्रिएटिव माइंड 


  •  अकेले रहने वालों की अगली क्वालिटी है सेल्फ डिपेंडेंट यानी कि वो किसी के अहसान के नीचे नहीं रहते क्योंकि उनको किसी पर डिपेंड नहीं रहना पड़ता। अकेले रहने वाले लोग किसी भी काम के लिए किसी भी जरूरत के लिए किसी पर डिपेंड नहीं होते।


  •  वो अपनी जरूरत अकेले ही पूरी करना पसंद करते है और ये बहुत अच्छी बात है क्योंकि आजकल की दुनिया में बहुत सारे लोग स्वार्थी हैं। जो लोग अकेले रहते हैं सेल्फ डिपेंडेंट कहलाते हैं और किसी का एहसान नहीं लेना चाहते। 



 छठी क्वालिटी है मेंटली और इमोशनली स्ट्रांग


  •  अंदर से सॉलिड होते हैं क्योंकि उनको पता है कि अगर उन पर कोई प्रॉब्लम आती है तो उनको अकेले उस मुसीबत से बाहर निकलना है। ऐसा बार बार करने से आपके अंदर कॉन्फिडेंस आता है और कॉन्फिडेंस से आप मेंटली और इमोशनली स्ट्रॉन्ग होते हैं। क्योंकि आपको बता दें कि ऐसी कोई प्रॉब्लम नहीं है जिसका अकेले सॉल्व नहीं  कर सकते। 


  • अकेले रहने वाले लोगों को किसी तरह का डिस्टर्बेंस नहीं होता। उनको ना कोई रोकने वाला होता है और इस वजह से वो अपना बेस्ट इनपुट दे पाते है एक नॉर्मल इंसान से ज्यादा मेहनत कर पाते हैं।


 सातवी क्वालिटी सक्सेस रेट ज्यादा होती है


  •  जो लोग अकेले रहते है उनके सक्सेस होने के चांस ज़्यादा होते है क्योंकि उनके पास खुद को देने के लिए टाइम होता है जिसमें अपनी लाइफ को अच्छी तरह से प्लान कर सकते हैं। मेरी जरूरत क्या है कौन सा अचीवमेंट पहले सक्सेस तो जब बिना किसी दूसरे व्यक्ति से प्रभावित हुए इतनी सारी चीजें खुद के अंदर कंसीडर करते हुए अपने कार्य के पीछे भागता है तो उसके सक्सेसफुल होने के चांसेस ऑटोमेटिक बन जाते हैं।



 अकेले कैसे रहे अकेले रहना क्या होता है?



  • दोस्तों अकेले रहने का मतलब ये नहीं कि आप अपने घर पर मम्मी पापा सीरियलों फैमिली से अलग रहो। अकेले रहने का मतलब है कि जो निगेटिव लोग आपकी तरफ फालतू का टाइमपास करने के लिए लोगों का सर्किल बना कर आप जो सोशल मीडिया व दूसरे लोगों से उलझते रहते उन सबसे अलग होकर अपने आपको अपने टाइम को अपनी और अपनी फैमिली के लिए स्पेंड करना अपने सपनों के लिए स्पेंड करना। यानी ज़िन्दगी सफल होने के लिए अकेला होना ही जरूरी है।


  • अ केले का मतलब या तो किसी रीजन की वजह से अकेले हो या फिर आप हमेशा अपने लिए थोड़ा टाइम अलग से निकालते हो। इस बात को समझो। जैसे मानो सुबह एक घंटा पहले उठें। उसमें सिर्फ खुद के बारे में सोचा। उस टाइम आपने किसी के बारे में नहीं सोचा। सिर्फ खुद के बारे में सोचा। खुद के अंदर झांका तो इस को बोलेंगे अकेला रहना। 


  • अकेले रहने का मतलब खुद से जुड़कर करना हर टाइम अकेले रह दिन में कम से कम एक घंटा अपनी खुद की लाइफ को नाराज करो। खुद के अंदर झांकने की कोशिश करो कि करना क्या चाहते हो और कर क्या रहे। खुद में बार बार जागते रहो कि कहीं बाहर दुनिया के चक्कर में आपका अपना खुद का सिस्टम और आपकी खुद की वैल्यू से खुद की जो हिफाजत है कहीं वो दूसरों की वजह से डिस्टर्ब तो नहीं।


 

Post a Comment

0 Comments