घर मे पौधे लगाने के किया फायदे हैं? जिन से ऑक्सीजन मिलती है

 घर मे पौधे लगाने के किया फायदे हैं? जिन से ऑक्सीजन मिलती है

Paudhe-Lagane-Ke-Fayde

एयर पल्यूशन के बारे में तो हम आजकल हर रोज सुन ही रहे हैं। पल्यूशन का स्तर दिन बढ़ रहा है और उसी पल्यूशन से आ रही हैं जानलेवा बीमारियां। तो क्या ऐसा किया जाए जिससे कि हम साफ हवा में सांस ले सकें और अपने आपको पॉल्यूशन के कारण होने वाली बीमारियों से बचा सकें। क्या आप जानते हैं कि कई ऐसे पौधे भी हैं जो ऐसे पॉल्यूटेड हवा को साफ कर सकते हैं। इन्हें एयर प्यूरिफायर प्लांट्स भी कहा जाता है। 



पौधों से किया फायदा है


  • आपको 10 ऐसे पौधे बताने वाला हूं जिन्हें आप अपने घर में लगा सकते हैं और साफ हवा में सांस ले सकते हैं। घर में तो आप पौधे रखते ही होंगे पर इन एयर प्यूरीफायर प्लांट्स को आप अंदर यानि की अपने कमरे में भी रख सकते हैं। ये आपके आसपास की हवा फ्रेश रखेंगे दूषित हवा को साफ करेंगे और पल्यूशन से हो सकने वाली बीमारियों से भी आपको बचाकर रखेंगे। तो चलिए देखते हैं कि पल्यूशन से बचने के लिए कौन कौन से प्लांट्स आप अपने घर में लगा सकते हैं। 



एलोवेरा का पौधा और इसके फायदे


  • मेरे कमरे में लगे एलोवेरा प्लांट लगाया हुआ है। एलोवेरा के बारे में तो आप सबने सुना ही होगा। स्किन और हेयर के लिए तो बढ़िया है ही लेकिन इसकी सबसे खास बात ये है कि ये पौधा रात के समय आक्सीजन छोड़ता है और कार्बन डाई ऑक्साइड अब्जॉर्ब कर लेता है क्योंकि ये इतना इफेक्टिव है इसीलिए इसे हर कमरे में रखने की सलाह दी जाती है। 



तुलसी का पौधा और इसके फायदे


  • तुलसी का पौधा भी ज्यादातर घरों में होता है। इसकी पत्तियां खुशबूदार होने के साथ साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद होती हैं। तुलसी का पौधा घर में लगाने से हवा भी साफ होती है और घर में अच्छी वैकेशंस भी आती मेंट यानि की पुदीना इसका पौधा लगाना और मेंटेन करना भी बहुत आसान है। इसकी पत्तियां भी खुशबू से भरी होती हैं और इसके पत्तों में हमारी सेहत के लिए फायदे ही फायदे हैं। 



पुदीने का पौधा और इसके फायदे


  • पुदीने के पत्ते भी पोल्यूशन को दूर रखते हैं और उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है जिन्हें सांस लेने में तकलीफ रहती है। अफ्रीका का कई रिसर्च कहती हैं कि पॉल्यूशन घटाने का ही सबसे असरदार पौधा है। चार फीट ऊँचा और फैलने वाला ये पॉल्यूशन फंड भी एक बहुत इफेक्टिव एयर प्यूरिफायर है। इसे ज्यादा सनलाइट नहीं चाहिए होती इसलिए इसे भी आप कमरे के अंदर ही रख सकते हैं। बस इसे समय समय पर पानी देते रहें ये अच्छे से अपना काम करता रहेगा। 



मनीप्लांट के फायदे


 मनीप्लांट हमारे घर में प्रोपर्टी तो लाता ही है लेकिन साथ में एयर पलूशन को भी दूर रखता है। हमारे घर में कई ऐसी चीजें होती हैं जैसे कारपेट या सिंथेटिक पेंट्स जिनके ट्यूब्स हमारे लिए नुकसानदायक हो सकते हैं। ऐसे को ही मनीप्लांट एब्जॉर्ब कर लेता है और हमें साफ हवा देता है। 



अंब्रेला प्लांट के फायदे


  • अम्ब्रेला प्लांट भी आपको आसानी से मिल जाएगा और ये भी बहुत इफेक्टिव प्यूरिफायर है। हवा में पल्यूशन होता है बेंजीन जिसे ये आसानी से निकाल देता है पर हवा को साफ रखता है। इसे भी सीधी धूप नहीं चाहिए होती। लेकिन समय समय पर पानी देना बहुत जरूरी है।


 लेडी प्लांट


  • 5-6 फीट उंचे लेडी प्लांट को आप घर के किसी भी कोने में रख सकते हैं और ये भी हवा साफ करने के लिए बढ़िया माना जाता है। इससे भी ज्यादा धूप नहीं चाहिए होती लेकिन पानी की मात्रा अधिक चाहिए होती है। 


स्नेक प्लांट 


  • ये भी ऐसा पौधा है जो रात के समय कार्बन डाईऑक्साइड को आक्सीजन में बदल देता है। इससे किसी भी घर में जरूर रखें ये और भी कई तरह के टॉक्सिन्स को बाहर निकालता है और हवा को साफ करता है। 


चाइनीज एवरग्रीन


  • आपके घर में गुडलक लाने के साथ साथ कि चाइनीज एवरग्रीन टांड आपके घर के टॉक्सिन्स को भी बाहर निकालता है। जितना ज्यादा पुराना ही होता जाएगा उतना ज्यादा प्रैक्टिकली काम करेगा।


 रबर प्लांट 


  • रबर प्लांट में भी ऐसी प्रॉपर्टीज हैं जिससे कि ये बहुत ही कम समय में ज्यादा से ज्यादा हवा को साफ कर सकता है और पौधों के मुकाबले के ज्यादा ऑक्सिजन प्रोड्यूस करता है। पर हवा को साफ रखता है। इतना ही नहीं पौधे लगाने के हमें और भी कई फायदे मिलते हैं।


  •  पौधे हमारा मूड अच्छा रखते हैं और प्रोडक्टिविटी बढ़ाते हैं। हमारी मेमरी इम्प्रूव करते हैं और कंसंट्रेशन बढ़ाते हैं। पौधे हमारा स्ट्रेस कम करते हैं और थकान दूर करते हैं। 

Post a Comment

0 Comments