पैसे बचाने के फायदे और किन तरीको से पोसे बचा सकते है

 पैसे बचाने के फायदे और किन तरीको से पोसे बचा सकते है

Paise-Bachane-Ke-Fayde

पैसे बचाने के लिए पाँच उपाय हममें से अधिकतर लोग पैसे बचाना चाहते हैं लेकिन इसलिए फेल हो जाते हैं क्योंकि हमें पता ही नहीं होता कि पैसे बचाने के सही तरीके क्या हैं। आज हम आपको पैसे बचाने के पाँच आसान उपाय और तरीके बता रहे हैं जिनको अपनाकर न केवल आप अपने पैसे बचाने में कामयाब हो जाएंगे बल्कि थोड़े ही वक्त में आप काफी पैसे भी बचा लेंगे। 



उपाय नंबर 1 पहले बचाओ फिर घंटो 


  • लोग पैसे बचाना तो चाहते हैं लेकिन वो अपने पैसे बचाने की कोशिश करते हैं। महीना खत्म होने के बाद महीना खत्म होते होते पैसे भी खत्म हो जाते हैं और इस वजह से वो कभी पैसे बचा ही नहीं पाते। पैसे बचाने का सही तरीका है महीना शुरू होने के पहले पैसे बचाना। 


  • वो भी कोई खर्च करने से पहले आप चाहे तो सौ रुपए या हजार रुपए आपको जैसे ही सैलरी मिले आप उतने पैसों को निकाल कर पहले ही बचत खाते में जमा कर दीजिए और इस तरह से आप के पैसे निश्चित रूप से बचेंगे ही बचेंगे। 



उपाय नंबर 2 एक गुल्लक खरीदो और पैसे डालो



  • आपको याद है आप बचपन में अपनी गुल्लक में काफी पैसे जमा कर लिया करते थे और ऐसा इसलिए होता था कि आप के पास एक गुल्लक हुआ करती थी। आपको करना ये है कि आप एक लोहे का गुल्लक खरीद लीजिए और जब भी मौका मिले इसमें कभी 10 कभी 20 कभी सौ रुपए डाल दीजिए। अगर आपके पास दिनभर में कोई चिल्लर भर जाता है तो वो भी आप इसमें डाल सकते हैं और इससे आप पैसे बचाने की आदत डाल लेंगे। 



उपाय नंबर 3 अपनी आदतों को बदलिए


  •  कई लोगों के खर्च उनकी जरूरतों की नहीं आदतों की वजह से होते हैं और लोग कभी इन सब पर ध्यान ही नहीं देते और वो इनको समझते भी नहीं। आपको करना सिर्फ इतना है कि आप अपनी आदतों पर थोड़ा सा ध्यान दीजिए। 


  • आप देखेंगे कि आप की कौन सी ऐसी आदत है जहां आप पैसे खर्च करते हैं और क्या आप इन आदतों को बदल सकते हैं या नहीं और जैसे ही आप अपनी आदतों को बदलेंगे आपके खर्च भी कम होने लगेंगे। 



उपाय नंबर 4 अपने खर्चों को लिखना शुरू करिए


  •  कई लोग इस सच को नहीं जानते कि अगर आप सिर्फ अपने खर्चों को लिखने की आदत डाल लेते हैं तो भी आप के लिए बचत करना बहुत ही आसान हो जाएगा। होता ये है कि जब आप किसी भी खर्च को करने से पहले कागज़ पर लिखते हैं तो आप कुछ देर के लिए रुकते हैं।


  •  आपका दिमाग आपको गलत खर्च करने से रोकता है और इस तरह से आपके पैसे बच जाते हैं तो पैसे बचाने का सीधा तरीका ये है कि खर्च करने के पहले उसे बजट में लिखिए और पैसे बचाइए। 



उपाय नंबर 5 चिन्ता कम करिए 


  • ये एक सच है कि जब आपको चिंता होती है तो आप ज्यादा खर्च करते हैं और फिर बचत के चांस बहुत ही कम होते हैं। आपको ना ही लोगों की चिंता करना चाहिए ना लोगों के बारे में चिंता करना चाहिए और ना ये सोचना चाहिए कि लोग आप के बारे में क्या सोचेंगे। जब आप चिंता से मुक्त होकर अपने पैसे को मैनेज करेंगे तो आप सही फैसले लेंगे। 


  • आप लोगों को दिखाने के लिए कोई खर्च नहीं करेंगे और आप पैसे बचाने में भी कामयाब हो जाएंगे। ये 5 रुपये लगते बहुत ही आसान है लेकिन अगर आप इन उपायों को या तरीकों को अपना लेते हैं तो आप ना केवल अपने खर्च कम करके पैसे बचाने में कामयाब हो जाएंगे बल्कि आने वाले कुछ ही दिनों में आपके पास काफी पैसा भी जमा हो जाएगा। 


  • आपको ये आर्टिकल कैसा लगा हमें लाइक और कमेंट करके ज़रूर बताइए। और अगर आप हमारी किसी आर्टिकल को भी मिस नहीं करना चाहते तो हमारी आर्टिकल पर कमनेट कीजिये।

Post a Comment

0 Comments